बहुत लोगों को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं , जिससे ज़िंदगी नरक जैसी बन जाती है | यह दवाई मैंने बहुत लोगों को बना कर दी और सभी ठीक हुये हैं | इसे बहुत बार आजमा चुके हैं | आप भी किसी को बना के दें जिससे आप उस की ज़िंदगी सेफ कर सकते हैं | आप सभी से मेरा निवेदन है, इन औषधियों को बेचें नहीं, सिर्फ लोक कल्याण की भावना से दें |
100 ग्राम सौंफ मीठी ।
50 ग्राम भूरी मिर्च ।
सौंफ को अच्छी तरह पीस लें या कूट लें और पाउडर की तरह कर लीजिये, इसे महीन पीसना है और कपड़ छान कर लें | अब भूरी मिर्च को अलग से पीस लें | इसे भी महीन पीसें | अब पुठ कंडा जिसे चिरचिटा या अपामार्ग भी कहते हैं इसका हरा पौधा लें | उसे कूट कर किसी कपड़े की मदद से उसका रस निकाल लें | यह रस पीसी हुई सौंफ और भूरी मिर्च में मिला कर अच्छी तरह से मिक्स करें या किसी खरल में डालकर अच्छे से खरल करें | जब यह खुश्क सी हो जाए तो उसकी जंगली बेर के समान (छोटे लाल बेर) गोलियाँ बना लें | यह गोली पानी के साथ दो वक़्त दें | एक बार 2 गोली से ज्यादा नहीं देनी | एक से शुरू करें |
रोगी को अग्नि से, पानी से, शीशे से और अधिक शोर शराबे से दूर रखने का प्रयत्न करें | कुछ ही दिन में मिर्गी के दौरे ठीक होने लगते हैं |
No comments:
Post a Comment