आपका हेयरस्टाइल न केवल आपके व्यक्तित्व को बनाता-बिगाड़ता है ,बल्कि आपकी उम्र पर भी अपनी छाप छोड़ता है। कई बार हेयरस्टाइल की कुछ गलतियों की वजह से आपकी उम्र ज्यादा दिखने लगती है। ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा कहती हैं ,'बालों को सही स्टाइल देकर अपनी उम्र को छिपाया जा सकता है। जैसे रूखे बालों से आपकी उम्र बहुत अधिक दिखती है। इसलिए बालों को हमेशा सीरम ,हेयर मास्क ,कंडीशनर से हाइड्रेट रखें। उम्र के हिसाब से बालों की स्टाइल भी बदलते रहना चाहिए।
इसके अलावा इन बातों का भी ध्यान रखें -
1. बालों का पफ -
आगे से बालों को ऊँचा करके पफ बनाने से चेहरा बड़ा लगता है। पफ से माथे की झुर्रियाँ स्पष्ट दिखने लगती हैं। बाल यदि लेयर (परतों) में हो ,तो आपकी उम्र कम दिखती है। जब उम्र कम दिखानी हो , तो छोटे बालों का विकल्प सही रहता है। बीच की मांग निकालने की बजाय साइड की मांग निकाले। बालों को नीचे से न फुलाएँ ,आपका चेहरा चौड़ा लगेगा। आप लम्बे बालों को लेयर्स में कलर कर सकती हैं।
2 . हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट
बहुत ज्यादा हेयर स्प्रे ,ग्लॉस या स्ट्रांग स्टाइलिंग प्रोडक्ट आपके बालों का नेचुरल ग्लो ख़त्म कर देते हैं। चमकरहित बाल या स्ट्रांग केमिकल्स से ट्रीट किये हुए बाल चेहरे को बूढ़ा दिखाते हैं।सिर से चिपके हुए बाल भी ज्यादा उम्र दिखाते हैं ,इसलिए बालों को बहुत ज्यादा ड्रायर से सुखाने की अपेक्षा नेचुरल तरीके से सूखने दे। स्ट्रांग या अल्ट्रा लिखे हुए हेयर प्रोडक्ट्स कम ही काम में ले। बालों को कभी कसकर न बांधे। बैक कॉम्बिंग करके न रखे। इससे बाल कमजोर होते हैं।
इस तरह इन हेयर स्टाइल की गलतियों से बचकर आप दिख सकती हैं हमेशा यंग।
No comments:
Post a Comment