त्वचा
में
खुजलाहट
के
अनुभव
को
ही
इचिंग
स्किन
कहा
जाता
है।
ऐसी
स्थिति
में
हम
स्किन
में
हो
रही
खुजली
को
शांत
करने
के
लिए
त्वचा
को
नोचने
तक
पर
मजबूर
हो
जाते
हैं।
स्किन
में
खुजली
की
शिकायत
के
कई
कारण
हैं।
अगर
खुजली
लगातार
हो
रही
है
तो
यह
लिवर
और
किडनी
की
बीमारी
भी
हो
सकती
है।
वैसे
आमतौर
पर
स्किन
मे
इचिंग
एलर्जी,
स्किन
रैशज
और
डर्माटिटीस
(चर्म
रोग)
की
वजह
से
होती
है।
इचिंग
पूरे
बदन
में
या
किसी
खास
एक
अंग
में
भी
हो
सकती
है।
ऐसे करें उपाय -
2 से
3 चम्मच
दलिये
को
पर्याप्त
पानी
में
मिलाएं
तथा
खुजली
वाले
भाग
पर
लगाएं।
उस
भाग
को
एक
कपडे
से
ढ़क
दें
और
30 मिनट
तक
ऐसे
ही
रखें।
इसके
बाद
इसे
पानी
से
धो
दें
तथा
एक
साफ़
कपडे
से
पोंछ
लें।
एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसके गूदे को निकाल ले और खुजली वाले भाग पर लगाएं।
एक
कप मुल्तानी मिट्टी
लें
और
इसे
फ़िल्टर्ड
पानी के
साथ
मिश्रित
करके
एक
गाढ़ा
पेस्ट
बनाएं।
यह
पीनट
बटर की तरह
होता
है।
इसके
बाद
मिट्टी
के
इस
पेस्ट
को
खुजली
वाले
स्थानों
पर
अच्छे
से
लगाएं
और
इसे
सूखने
दें।
इसके
बाद
इसे
धोकर
हटा
लें।
निम्बू के रस को कॉटन की सहायता से खुजली वाले भाग पर लगाएं। थोड़ी देर सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले।
शुष्क त्वचा से होने वाली खुजली को दूध की क्रीम लगाकर कम किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment